क्या ऋषभ पंत से डर गया बांग्लादेश, प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार पेसर ने कहा- 'उनके लिए खास प्लान तैयार किया है'

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है, और अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाना है। टीम इंडिया वनडे सीरीज से सबक लेते हुए बांग्लादेश को कतई हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम के हौंसले भी वनडे सीरीज जीतने के बाद बुलंद हैं। वो वनडे सीरीज की तरह इस टेस्ट सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी। 

author-image
By puneet sharma
क्या ऋषभ पंत से डर गया बांग्लादेश, प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार पेसर ने कहा- 'उनके लिए खास प्लान तैयार किया है'
New Update

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है, और अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाना है। टीम इंडिया वनडे सीरीज से सबक लेते हुए बांग्लादेश को कतई हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम के हौंसले भी वनडे सीरीज जीतने के बाद बुलंद हैं। वो वनडे सीरीज की तरह इस टेस्ट सीरीज को भी अपने नाम करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: भारतीय विकेटकीपर की भविष्यवाणी, बोले- प्लेइंग-11 में नहीं खेलेंगे उनादकट, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी टीम में नहीं मिलेगी जगह!

स्पोर्ट्स यारी का तस्कीन से ऋषभ पंत पर सवाल 

publive-image

इस मैच से एक दिन पूर्व जब बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। स्पोर्ट्स यारी की ओर से जब तस्कीन से ऋषभ पंत के बारे में सवाल किया गया कि "ऋषभ पंत भी आपको ईशान किशन की तरह परेशान कर सकते हैं, क्योंकि दोनों के खेलने का अंदाज लगभग एक सा है। वो लेफ्ट आर्म गेंदबाजों को काफी अच्छा खेलते हैं। और वो मैच को बहुत जल्दी बदल सकते हैं। आपने उनके खिलाफ कोई प्लान तैयार किया है?" 

ये भी पढ़ें: 7 साल पहले रोहित ने की थी युवराज की बहन से शादी, सालगिराह पर दोनों ने शेयर की खास पोस्ट

तस्कीन का सवालों पर जबाब 

इस सवाल पर तस्कीन ने पहले मुस्कुराते हुए कहा कि "हां बिल्कुल, हमने उनके खिलाफ प्लान तैयार किया है। लेकिन ये एक राज है, हम इसे सार्वजनिक नहीं कर सकते, वर्ना फिर ऋषभ को भी इसके बारे में पता चल जाएगा।" इसके बाद तस्कीन ने गंभीर होते हुए कहा कि "हम जानते हैं कि ऋषभ एक महान और बड़े खिलाड़ी हैं। हम उनकी क्षमताओं से वाकिफ हैं। इसलिए हम उन्हें जल्दी आउट करने का प्रयास करेंगे। ये तो आखिर में ही पता चलेगा कि हमारे प्लान काम करते हैं कि नहीं।"

इसके बाद उनसे टेस्ट क्रिकेट को लेकर किए गए सवाल के जबाब में दिग्गज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने कहा कि "मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है। यहां रियल में आपका टेस्ट होता है, इसीलिए इसे टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। कोई भी खिलाड़ी सम्पूर्ण खिलाड़ी टेस्ट के जरिए ही बन सकता है। मैं ज्यादा से ज्यादा टेस्ट खेलना चाहता हूं, क्योंकि इससे आपको बाकी के फॉर्मेट में खेलने में भी हेल्प मिलती है। और मैं अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहता हूं। लेकिन ये सब कुछ मेरी फिटनेस पर निर्भर करेगा।"   

#rishabh pant #Test Cricket #ishan kishan #bangladesh cricket #sports yaari #India vs Bangladesh #Taskin Ahmed
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe